Top 10 Pharma Business Opportunities in India | भारत मे शीर्ष 10 फार्मा व्यवसाय के अवसर - क्या आप एक अच्छे करियर की शुरूआत करना चाहते हैं? या फिर आप अपनी कम्पनी फार्मा कम्पनी का उद्घाटन करना चाहते हैं? यदि हां तो आप सही स्थान पर है। यहां आपको मिलेंगें फार्मा सेक्टर के शीर्ष अवसर जिसमें आप नई उंचाइयों को छू सकंगें। ये फार्मा सेक्टर के अवसर सभी के लिए चाहे आप एक फ्रेशर है या इसी क्षेत्र में कई सालों से है। और आशा है कि ये बिजनस अवसर अवश्य सहायता करेंगें। जारी रखें इस ब्लाॅग को पढना और जानें Top 10 Pharma Business Opportunities in India | भारत मे शीर्ष 10 फार्मा व्यवसाय के अवसर।
यदि बात करें फार्मास्युटिकल बिजनसे की तो ये सबसे लाभदायक और तेजी से बढने वाले बिजनसों में से एक है। भारतीय फार्मा इंडस्ट्री बडी तेजी से बढ रही है और इच्छुक व्यक्तियों को नए अवसर प्रदान कर रही है। पंरतु कुछ व्यक्ति अवसर होने के बाद भी उनका फायदा नहीं ले पा रहें। सबसे बडी मुसीबत ये है कि लोगों को इस बात का नहीं पता कि कैसे शुरू करें। जिसके चलते वे कुछ लाभदायक अवसरों को खो देते है। परंतु यदि आप भी इस फील्ड में जाना चाहते है तो चिंता मत कीजिए। इस ब्लाॅग में हम बताएंगे कि Top 10 Pharma Business Opportunities in India | भारत मे शीर्ष 10 फार्मा व्यवसाय के अवसर।आपने करयिर बनाने के लिए एक सही फील्ड को चुना है जिसमें नये अवसरो की भरमार है। परंतु अज्ञानता आपको एक बडा शत्रु हो सकता है। इसीलिए हम आए एक नये ब्लाॅग और शीर्ष फार्मा व्यसाय (Top Pharma Business) के अवसरों के साथ। तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है इस लिस्टिंग को और जानते है श्रेष्ठ अवसरों के बारे में।
यदि आप फार्मेंसी के साथ मांर्केटिंग करने के लिए इच्छुक हैं तो दवाओं की मार्केंटिग करना एक सही फैसला होगा। इसके साथ ही ये एक लाभदायक और आसानी से शुरू किया जाने वाला बिजनेस हैं पंरतु उन लोगों के लिए जो माकेंटिग के क्षेत्र से सम्बन्ध रखते है। हालांकि परेशान होने की आवश्यक्ता नहीं है यदि आप इस कार्य के लिए बिल्कुल नये है। कुछ स्कील/योग्यताए प्राप्त करने के उपरान्त आप इस बिजनसे की शुरूआत कर सकेंगें। निम्नलिखित प्रकार से आप अपनी दवाओं की माकेंटिग कर सकते है-
फार्मास्युटिल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी भी एक अच्छा विकल्प है क्योंकि फार्मास्युटिल मैन्युफैक्चरिंग ही सभी फार्मास्युटिल कम्पनी का बेस है। इसमे कुछ कागजातो की आवश्यक्ता होती हैं और आपको एक छोटी सी प्रकिया से गुजरना होता है। ये एक अच्छा व लाभदायक बिजनसे है जिसमें प्रोफिटस बहुत ज्यादा है। इस बिजनेस को आप निम्नलिखित तरीकों से शुरू कर सकते है-
फार्मास्युटिकल सेक्टर मे पीसीडी फार्मा फ़्रैंचाइज़ी कम्पनी स्थापित करना एक अच्छा फैसला है जिसमें बहुत फायदे है। ये बिजनेस उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो कि मार्केटिग या सेल्स फील्ड से सम्बन्ध रखते है। साथ ही यदि आप मार्केंटिग में काफी लंबे समय से है तो ये सोने पर सुहागा हुआ। आपको उन डाॅक्टरों को टारगेट करना है जो आपके सर्कल में हैं। यदि दुसरे शब्दों में कहे तो आपको अपने जानने वाले डाॅक्टरों को आपकी दवाओं का चतमेबतपचजपवद लिखने के लिए मनवाना है जहां भी मुमकिन हो। इस तरीके से आप पुरी मार्केट पर कब्जा कर सकेंगें। पीसीडी फार्मा फ्रेंचाइजी शीर्ष फार्मा कम्पनी (Top Pharma Company) से लेने के निम्नलिखित लाभ है-
जैसा कि आप जानते होंगे कि Food and diet supplements की मार्केट में काफी डिमांड है। एक डाॅक्टर के Prescription में एक से ज्यादा Food and diet supplements होते है। ज्यादा डिमांड की वजह से ये एक फायदेमंद बिजनेस है। आप इस बिजनेस में उपरोक्त पोडक्ट मानवीय या पशु चिकित्सा उद्देश्य या फिर दोनों के मार्किट कर सकते है। इस बिजनेस के लिए आप निम्न प्रोडक्टस का चयन कर सकते है।
कैरीइंग और फाॅरवर्डिंग एजेंट इंटरमीडिएट के रूप में काम करते हैं। ये कंपनी के गोदाम से उत्पाद प्राप्त करे रीपैकिंग के बाद स्टोकिस्ट व वितरकों को भेज देतें है। वे अपना निश्चित मार्जिन रखते हैं। कैरीइंग और फाॅरवर्डिंग एजेंट की हर तरह की मार्केंटिग के लिए जरूरत होती हैं कैरीइंग और फाॅरवर्डिंग एजेंटस को किसी भी क्षेत्र या राज्य में निुयक्त किया जा सकता है जो कि फार्मा कम्पनी की बिक्री पर निर्भर करता है।
खुदरा विक्रेताओं/फार्मेसियों/केमिस्टों व्यवसाय भी एक अच्छा बिजनेस है जिसमे कम पैसों की आवश्यक्ता होती है। आपको ये सुनिश्चित करना होगाक की आपने एक सही जगह का चुनाव किया है जहां लगभग सही दवाएं उपलब्ध हो। खुदरा विक्रेताओं/फार्मेसियों/केमिस्टों को श्रृंखला के जमीनी स्तर पर रखा जाता है। आप को बता दें की आॅनलाई फार्मेसी का आइडिया भी काफी लोकप्रिय बन गया हौ जिसका वर्तमान में दुनिया भी में सबसे अधिक चलन हैं। साथ ही यह आने वाले समय में फार्मास्युटिकल क्षेत्र का प्रमुख फार्मा व्यवसाय का अवसर हो सकता है।
काॅस्मेटिक और सौंदर्य निर्माण उत्पाद भी एक अच्छा शीर्ष फार्मा व्यवसाय (Top Pharma Business) है जो कि फार्मास्युटिकल सेक्टर से सम्बन्धित लाोगें के बीच लोकप्रिय है। काॅस्मेटिक उत्पादों का निर्माण शुरू करने के लिए आपको कम निवेश की आवश्यक्ता होगी। लेकिन इस बिजनमे में फार्मेसी/डिप्लोमा आनिवार्य है। इसके अलावा आपके पास राज्य फार्मेसी परिषद के तहत पंजीकरण होना चाहिए। यदि किसी कारणवश आपके पास उपरोक्त शिक्षा नहीं है तो आप उपरोक्त शिक्षा वाले व्यक्ति को भी नियुक्त कर सकते है।
बढती दवा की मांगो के साथ-साथ दवा व्यापर में कच्चे माल के आपूर्तिकर्ताओं की मांग भी बढ रही है। भारत में अधिकांश फार्मा कम्पिनयां माल का आयात करती है जबकि छोटे निर्माताओ की मांग कम होती और वे आयात नहीं कर सकते है। जिस कारण से उन्हे अपनी दवाएं बनाने में परेशानी आती है। फार्मा कच्चे माल के आपुर्तिकर्ता बनना एक शीर्ष फार्मा व्यवसाय है। तो बनिए फार्मा कच्चे माल के आपुर्तिकर्ता और उनकी परेशानियों को समाधान कीजिए और प्रोफिट कमाईये।