How to start Pharma Wholesale business in India | भारत में फार्मा थोक व्यापार कैसे शुरू करें - क्या आप जानते हैं कि भारत दुनिया में दवा उत्पादों का तीसरा बडा निर्माता हैं। यह दुनिया का फार्मास्युटिकल हब बनने वाला है। कुछ लोागों का इस बडे बाजाार में कदम रखना सपना हैं। क्या आप भी उन्हीं लोागों में से एक हैं यदि हां तो आप बिल्कुल सही स्थान पर हैं। मौजूदा वक्त में भारतीय दवा उद्योग का आकार लगभग 20 बिलियन डाॅलर है जो कि भारतीय पैसों मे 1 लाख 32 हजार करोड रूप्ये है। और विशेषज्ञों का मानना हैं कि यह अगले 5 वर्षों में 20 प्रतिशत CAGR बढने जा रहा हैं जिस कारण से कई फार्मा कम्पनियां भारत में काम करना चाहती है।
दुसरे शब्दों में - यदि आप भारत में फार्मा थोक व्यापार (Pharma Wholesale business) के लिए इच्छुक हैं तो दरवाजे खुले है। यदि हम बात करें इस क्षेत्र में व्यवसाय स्थापित करने के लाभ की तो इस क्षेत्र मंे सफलता 100 प्रतिशत गांरटीकृत है। प्रमुख लाभ यह है कि संस्थाओं का व्यवसाय विकसित हो रहा और साथ ही बरोजागारों को काम भी मिलेगा। इसलिए अपने दवा से समबिन्धत कार्यों को आप आज ही शुररू करें परन्तु ज्ञान का आभाव परेशानी खडी कर सकता है। जिसके लिए हम यहा हाजिर हैं तो पढिए इस ब्लाॅग को और जानिए भारत में थोक व्यापार कैसे शुरू करें (How to start Pharma Wholesale business in Hindi).
यदि देखा जाये तो फार्मा थोक व्यापार में सबसे चितिंत करने वाला विषय ड्रग लाइंसेस है परन्तु वित्त को नहीं भूला जा सकता। व्यापारी को सबसे पहले वित्त का प्रबंध करना होगा जिसमें 4 से 5 लाख की लागत आ सकती है। यानि कि व्यापारी काफी कम पैसों मे फार्मा थोक व्यापार (Pharma Wholesale Business) स्थापित कर सकता। अगर बात की जाए प्रमुख लागतों की तो वे निम्न हैं -
दुकान या गोडाउन के चयन के प्रयांत आपको करना है फार्मासिस्ट का चुनाव। दुसरें शब्दों में आपको ड्रग लाईसेंस प्राप्त करने के लिए एक फार्मासिस्ट की आवश्यक्ता पडेगी। उसी की निगरानी में आप सेल व परचेज करेंगे। जो कि Drugs & Cosmetic Act-1940 and Rules 1945 में अंकित है। कोई भी आम व्यक्ति मेडिसन्स की सेल परचेज के लिए मान्य नहीं है। इस कार्य के लिए Bachelor of Pharmacy और Diploma in Pharmacy ही मान्य है। यदि बात करें पैंसों की तो एक फार्मासिस्ट आपको 3000 रूपए से लेकर 6000 रूपये प्रति माह की दर से मार्केट में मिल जाएगा।
कानुन के अनुसार यदि एक व्यक्ति मेडिसन्स का रिटेल या हाॅलसेल बिजसनेस करना चाहता है तो उसके पास शाॅप/गाॅडाउन WOODEN ROCKS/IRON RACKS होने चाहिए। इसके अलावा शाॅप में एल्युमिनयिम आौर ग्लास भी आनिवार्य है। और शाॅप में एयर कंडीशनर और फ्रिज का होना भी आनिवार्य कर दिया गया है।
ड्रग लाइंसेस के बाद आपको करवाना होगा GST रजिस्ट्रेशन जिसके बिना आप ना ही मेडसिन खरीद सकते हैं और ना ही बेच सकते हैं। यदि आप जानने चाहते हैं कि ळैज् रजिस्ट्रेशन कैसें करवाए तो जारी रखिये पढना इस ब्लाॅग को। जैसा कि आप जानते होगे कि भारत में प्रत्येक व्यक्ति/फर्म/कम्पनी जो का गुड्स एंड सर्विस टैक्स के तहत पंजीकरण करवाना आनिवार्य होता है। और फार्मा थोक व्यापार (Pharma Wholesale Business) के लिए भी आपको जीएसटी की आवश्यक्ता होगी। आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पडेगी।
पुरी प्रकिया पुर्ण होने के बाद आपके पास दो विकल्प होंगें, जो कि निम्न हैं -
यदि आप अपना प्रोडक्ट बनवाते हैं -
यदि आप अपने प्रोडक्ट बनवाते हैं और उनकी मार्केटिंग करते हैं तो ये Option शायद Costly हो। अपना प्रोडक्ट मैन्युफक्चर करवाने की शुरूआती इन्वैस्टमैन्ट काफी ज्यादा होती है सामान्यतः। लेकिन एक बार मेहनत करने के बाद आपको उम्र भर उसका रिजल्ट मिलेगा। अपने आप ही आपके प्रोडक्टी की डिमांड मार्केट में पैदा हो जाएगी। सक्षेंप में कहे तो आपका मंहगा परंतु Long Lasting Business स्थापित हो जाएगा।
PCD Pharma Franchise Business Model -
यदि आप सस्ते मार्केट पर राज करना चाहते हैं तो पीसीडी फार्मा फ्रैचाईजी माॅडल भी काफी लाभदायक है। इसमें आप बहुत कम इन्वैस्टमैंट के साथ काम कर सकते है। आपको किसी भी फार्मा कम्पनी के Regional Office में फोन कर अपनी लाॅकेशन के लिए सेल्स राईटस को लेने की प्रक्रिया जाननी होगी। जिसमे आप Generic marketing या Ethical Promotion का चयन कर सकते है।
भारत में फार्मा थोक व्यापार (Pharma Wholesale Business) स्थापित काफी लाभदायक है। फार्मा इंडस्र्टी काफी तेजी से नई उंचाइयों को छू रही जिसमें से कुछ आंकडे उपर दर्शाए गए हैं। इसके अलावा इस बिजनेस को एक White Collar Business माना जाता है और यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो पुरी प्रकिया उपर दशाई गई है।
इसके आलावा यदि आप इस बिजनेस को एक फार्मा फ्रैचाइजी के माध्यम से करना चाहते हैं और एक बढिया फार्मा कम्पनी की तलाश में है तो आप नोवोलिली फार्मा (Novolilly Pharma) का चयन कर सकते है। यह कम्पनी इसके उत्पादों व Pharma Wholesale Business Opportunities के लिए जानी जाती है। अन्य जानकारी के लिए वेबसाईट विजिट करें।