भारत में फार्मा फ्रेंचाइजी कंपनी शुरू करने के लाभ - फार्मा दवाओं की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है और फार्मा व्यापार से जुड़े हुए लोग काफी लाभ कमा रहे है। फार्मा व्यापार में मिल रहे लाभ को देखते हुए काफी लोग इस इंडस्ट्री में कदम रखने की सोच रहे है। परन्तु अपनी फार्मा एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के साथ खोलना काफी महंगा है। यदि आपकी भी यही समस्या है तो आप लाभ ले सकते है पी सी डी फार्मा फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस का। इसके जरिये आप अपना बिज़नेस खोल सकते है और वो भी कम पैसो में। साथ ही आप यह बिज़नेस खोलकर अन्य लाभ उठा सकते है। तो क्या आप जानना चाहते है भारत में फार्मा फ्रेंचाइजी कंपनी शुरू करने के लाभ? जुड़े रहिये इस ब्लॉग से।
जब कोई भी बिज़नेस खोलने की बात आती है तो निवेश की बात का जिक्र ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। यदि बात की जाये फार्मा फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस की तो तो इसमें आपको बहुत ज्यादा निवेश की आवश्यकता नही है। इस बिज़नेस को आप काफी कम निवेश में खोल सकते है जिस कारण बहुत से लोग इस बिज़नस की और भाग रहे है। साथ ही में इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के अनेक लाभ है जैसे की मोनोपोली राइट्स, अपना बिज़नस खोलना का सुनेहरा मौका इत्यादि। अगर संक्षेप में कहे तो इस बिज़नेस को खोलने के लाभ अनगिनत है, जानिए भारत में फार्मा फ्रेंचाइजी कंपनी शुरू करने के लाभ इस ब्लॉग के माध्यम से।
फार्मा इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढ़ रही है क्यूंकि दवाओं की मांग बढ़ रही है। आप भी एक फार्मा फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू करके दवा बेच सकते है और लाभ कम सकते है। यदि आप भारत में फार्मा फ्रेंचाइजी कंपनी शुरू करने के लाभ जानना चाहते है तो नीचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यान से पढ़िए।
भारत में कुछ फार्मा कंपनिया अपने फ्रैंचाइज़ी पार्टनर्स को मोनोपोली राइट्स ऑफर करती है। इन राइट्स के द्वारा मार्किट कम्पटीशन घट जाता है और फार्मा कंपनी के उत्पाद एक फ्रंचिए पार्टनर्स आसानी से बेच सकता है। ये राइट्स फार्मा बिज़नेस के लिए काफी फायदेमंद है। यदि आपके पास मोनोपोली राइट्स है इसका मतलब है की आप अपना व्यवसाय आसानी से चला सकते है और ज्यादा लाभ कम सकते है क्योंकि जो प्रोडक्ट्स आपके पास है वो किसी और के पास नही होंगे।
फार्मा फ्रेंचाइजी कंपनी शुरू करने के लाभ अनेक है जिनमे से एक है खुद का बॉस बनने का मौका। यदि आपका सपना है कि आप अपना बिज़नेस खोलें तो आप फार्मा फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस खोल सकते है। इस बिज़नेस को खोलने में आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं है और साथ ही इस बिज़नेस में आपको ज्यादा कम्पटीशन face नही करना पड़ेगा। क्योंकि फार्मा दवाओं की मांग अधिक है तो आपका बिज़नेस तेजी से grow करेगा। तो अभी लीजिये एक reliable फार्मा कंपनी से फ्रैंचाइज़ी और बनिए खुद का बॉस।
यदि आपको लगता है कि फार्मा बिज़नेस खोलने के लिए ढेर सारे पैसों की जरुरत है तो आप गलत है। आप फार्मा फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कम निवेश के साथ साथ शुरू कर सकते है। भारत में फार्मा फ्रेंचाइजी कंपनी शुरू करने के लाभों में से यह लाभ काफी आकर्षक है। यदि बात की जाये कम से कम निवेश की तो आप 10-20k से फार्मा फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस स्थापित कर सकते है। हालाँकि ऐसा कहा जाता है की कम से एक लाख रूपये से इस बिज़नेस की शुरुआत करनी चाहिए।
शीर्ष फार्मा फ्रैंचाइज़ी कंपनिया अपने फ्रैंचाइज़ी पार्टनर्स को प्रमोशनल सपोर्ट देती है जिससे आप अपने बिज़नेस का बड़ी तेजी से विस्तार कर सकते है। फार्मा फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस के लिए आकर्षक चीजे फार्मा कंपनी द्वारा फ्री में दी जाती है। प्रमोशनल टूल्स जैसे कि notepads, pens, prescription pads, MR bags, और भी बहुत कुछ। ये आकर्षक उपहार आप अपने ग्राहकों को देकर उनको एहसास दिला सकते है कि वो आपके लिए कितने महत्वपूर्ण है। और साथ ही आप डाक्टरों को इसे टूल्स की सहायता से अपने परमानेंट ग्राहक बना सकते है।
फार्मा फ्रेंचाइजी कंपनी शुरू करने के आखिरी लाभ की अगर बात की जाये तो वह है कम जोखिम और अच्छे रिटर्न्स। जैसा की ऊपर हमने कहा की फार्मा फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू करने के लिए कम निवेश की आवश्यकता है। क्योंकि कम निवेश की आवश्यकता है तो इसमें जोखिम भी काफी कम है। भले ही इस बिज़नेस में कम investment हो और जोखिम भी कम हो परन्तु इसमें प्रोफिट्स बहुत जयादा है। आप डिमांड में रहने वाली दवाओ का चयन कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा प्रोफिट्स कम सकते है।
फार्मा दवाओ की लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए यह कहना गलत नही होगा की फार्मा में निवेश एक बेहतरीन investment है। इसमें निवेश करके आप अधिक से अधिक लाभ कम सकते है। फार्मा फ्रेंचाइजी कंपनी शुरू करने के लाभ अनगिनत है। जिनमे से कुछ लाभ ऊपर लिखे गए है। यदि आप फार्मा फ्रेंचाइजी कंपनी शुरू करने की सोच रहे है तो आप नोवोलिल्ली फार्मा को कांटेक्ट कर सकते है और कंपनी के सपोर्ट एक साथ एक फार्मा फ्रैंचाइज़ी कंपनी शुरू कर सकते है।